यीशु का वंशावली। Genealogy of Jesus | |
1. इब्राहिम के वंशज दाऊद की संतान यीशु *मसीह की वंशावली की पुस्तक |
इब्राहिम से इसहाक उत्पन्न हुआ, इसहाक से याकूब से याहूदा और उसके भाई उत्पन्न हुए तथा यहूदा और तमार से शिरीष और जोहर उत्पन्न हुए ,फिरिस से हिस्त्रोनऔर हिस्त्रोन से एराम, तथा एराम से
अम्मीनादाब उत्पन्न हुआ, अम्मीनादाब से नहशोन और नहशोन से सलमोन उत्पन्न हुआ, सलमोन और राहाब से बोअज उत्पन्न हुआ, बोअज और रूथ से ओबेद उत्पन्न हुआ और यिशै से दाऊद राजा उत्पन्न हुआ|
दाऊद से सुलैमान उस स्त्री से उत्पन्न हुआ जो पहले उरिय्याह से आसा, आसा से यहोशाफात उत्पन्न हुआ, और यहोशाफात से योराम तथा योराम से उज्जियाह से योताम उत्पन्न हुआ, और योताम से आहाज तथा आहाज सेे हिजकिय्याह, हिजकिय्याह से मनश्शे उत्पन्न हुआ , और मनश्शे से आमोन तथा आमोन से योशिय्याह; और बेबीलोन को निवार्सित होते समय योशिय्याह से यकुन्याह और उसके भाई उत्पन्न हुए।
बेबीलोन को निर्वासित होने के पश्चात यकुन्याह से जरुब्बाबिल और जरुब्बाबिल से अबीहुद उत्पन्न हुआ, अबीहुद से इल्याकीम तथा इलयाकीम से अजोर , अजोर से एलीआजार उत्पन्न हुआ, और एलीआजार से मतान तथा मतान से याकूब , याकूब से यूसुफ़ उत्पन्न हुआ जो मरियम का पति था, और मरियाम से यीशु उत्पन्न हुआ जो मसीह कहलाता है।
इस प्रकार इब्राहिम से दाऊद तक सब चौदह पीढी हुई, और दाऊद के समय से बेबीलोन निर्वासन तक चौदह पिढी तथा बेबीलोन निर्वासन से मसीह तक चौदह पीढी हुई।