ईसाई धर्म में लगभग 2.4 अरब अनुयायी हैं, जो कि लगभग 7.2 अरब लोगों में से हैं।:-
विश्व प्रसिद्ध लोगों के नाम यीशु के जीवन को......
काफी फेमस बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक मलयाली ईसाई परिवार से हैं. जॉन अब्राहम का पूरा नाम फरहान अब्राहम था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम जॉन अब्राहम रख लिया. जॉन अब्राहम आज बॉलीवुड के नामचीन और फेमस एक्टर्स में से एक हैं. जो की अपने अब तक के करियर में एक से बढकर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं.
जॉन अब्राहम अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘जिस्म’, ‘हाउसफुल 2’, ‘फाॅर्स’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
2. जॉनी लीवर
बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियन जॉनी लीवर भी एक ईसाई परिवार से बिलोंग करते हैं. जॉनी लीवर बहुत ही ज्यादा सख्त तरीके से ईसाई धर्म का पालन करते हैं. इसके इलावा जॉनी लीवर एक ईसाई धर्म के प्रचारक भी हैं और जॉनी लीवर को कई कई बार कई जगहों पर प्रचार करते हुए भी देखा जा चुका है.
जॉनी लीवर अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘बाजीगर’, ‘कर्ण अर्जुन’, ‘खिलाड़ी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘गोलमाल 3’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
(यह तो भगवान की इच्छा थी कि मैंने ईसाई धर्म को अपनाया और मैं हमेशा एक ही धर्म को मानता था, लेकिन एक घटना ने मेरी जिंदगी ही बदल दी। जब मेरे बेटे को कैंसर की बीमारी बताई गई थी, तब मैं अपने आप को असहाय महसूस करने लगा था और अपने बच्चे के जीवन के लिए भगवान से मदद मांगता था। जिसके कारण मैंने फिल्मों में कार्य करना बंद कर दिया था और अपना संपूर्ण समय अपने बेटे की प्रार्थना के लगा रहता था। जब दस दिन बाद मैंने अपने बेटे का शारीरिक परीक्षण करवाया तो चिकित्सक भी यह देख कर आश्चर्यचकित हुए कि कैंसर की बीमारी खत्म हो गई। वह मेरे लिए एक नए जीवन की शुरुआत थी|)
3. जेनेलिया डिसूज़ा
Bएक समय की काफी फेमस साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी जेनेलिया डिसूज़ा भी एक कैथोलिक ईसाई फैमिली से बिलोंग करती हैं. जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख से शादी की थी जो की एक हिन्दू थे और दोनों की शादी भी हिन्दू और क्रिस्चियन दोनों तरह के तौर तरीकों के साथ हुई थी.
जेनेलिया डिसूज़ा अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘Santosh Subramaniam’, ‘Bommarillu’, ‘Jaane Tu Ya Jaane Na’, ‘Ready’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.