इंडिया एक लोकतांत्रिक देश है जहां अपनी स्वेच्छा अनुसार लोग अपना धर्म बदल सकते हैं कुछ नियम के अनुसार:-
आज देखा जाए तो इंडिया में हर धर्म के लोग रहते हैं जिनमें हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है इसके इलावा इंडिया में मुस्लिम धर्म को मानने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है. यहीं कारण है की आज इंडिया के हर बड़े से बड़े फिल्म स्टार और उद्योग पति ज्यादातर हिन्दू और मुस्लिम ही हैं.
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की इंडियन सिनेमा में ईसाई धर्म को मानने वाले स्टार्स नहीं हैं. आज इंडियन सिनेमा में कई ईसाई धर्म को मानने वाले सेलेब्रिटी मौजूद हैं जिनकी फैन फोलोइंग करोड़ों में है. वैसे तो आज इंडियन सिनेमा में कई फेमस विदेशी स्टार्स हैं जो की क्रिस्चियन है जिनमें कैटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडिस और कल्कि कोच्लिन जैसे सेलेब्रिटी शामिल हैं. लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन फेमस सेलिब्रिटीज के बारे में बतायेंगे जिनका जो की इंडियन नागरिक हैं.
1. विजय
काफी फेमस तमिल एक्टर विजय ईसाई धर्म से बिलोंग करते हैं और उनका पूरा नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है. विजय के पिता एस ए चंद्रशेखर एक क्रिस्चियन फैमिली से बिलोंग करते हैं और उनकी माता शोभा एक हिन्दू फैमिली से थी.
विजय आज साउथ इंडियन सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. विजय आज एक फिल्म के लिए औसत 60 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. जिसका कारण उनकी दिन व् दिन बढती फैन फोलोइंग है. विजय अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘Pokkiri, ‘Mersal’, ‘Theri’, ‘Sarkar’ और ‘Bigil’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
2. विक्रम
तमिल के काफी फेमस एक्टर विक्रम भी ईसाई धर्म से बिलोंग करते हैं और उनका पूरा नाम केन्नेडी जॉन विक्टर है. विक्रम के पिता विनोद राज एक क्रिस्चियन थे और उनकी माता भी एक हिन्दू. विक्रम आज तमिल सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और आज बड़े बड़े फिल्म मेकर्स से लेकर एक्टर्स तक उनकी एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ करते हैं.
विक्रम अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘अन्नियन’, ‘Sethu’ और ‘आई’ जैसे कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
3. जॉन अब्राहम
काफी फेमस बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक मलयाली ईसाई परिवार से हैं. जॉन अब्राहम का पूरा नाम फरहान अब्राहम था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम जॉन अब्राहम रख लिया. जॉन अब्राहम आज बॉलीवुड के नामचीन और फेमस एक्टर्स में से एक हैं. जो की अपने अब तक के करियर में एक से बढकर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं.
जॉन अब्राहम अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘जिस्म’, ‘हाउसफुल 2’, ‘फाॅर्स’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
4. इलियाना डिक्रूज
फेमस तेलगु और बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मुंबई की एक कैथोलिक ईसाई परिवार से हैं. इलियाना डिक्रूज का ज्यादातर समय गोवा में ही गुजरा है और गोवा को इंडिया में एक क्रिस्चियन राज्य माना जाता है. इलियाना डिक्रूज भी आज काफी ज्यादा पोपुलर साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.
इलियाना डिक्रूज अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘Pokkiri’, ‘Kick’, ‘Main Tera Hero’, ‘Rustom’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
5. जॉनी लीवर
बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियन जॉनी लीवर भी एक ईसाई परिवार से बिलोंग करते हैं. जॉनी लीवर बहुत ही ज्यादा सख्त तरीके से ईसाई धर्म का पालन करते हैं. इसके इलावा जॉनी लीवर एक ईसाई धर्म के प्रचारक भी हैं और जॉनी लीवर को कई कई बार कई जगहों पर प्रचार करते हुए भी देखा जा चुका है.
जॉनी लीवर अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘बाजीगर’, ‘कर्ण अर्जुन’, ‘खिलाड़ी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘गोलमाल 3’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
6. नयनतारा
फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा एक मलयाली ईसाई परिवार से बिलोंग करती हैं. हालाँकि नयनतारा ने प्रभु देवा से शादी करने के लिए हिन्दू धर्म अपना लिया था लेकिन प्रभु देवा से शादी ना हो पाने के बाद फिरसे नयनतारा ने ईसाई धर्म को मानना शुरू कर दिया था और आज भी नयनतारा एक ईसाई हैं.
नयनतारा अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘Lakshmi’, ‘Billa’ , ‘Adhurs’, ‘Bodyguard’, ‘Sri Rama Rajyam’ और ‘Elektra’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
7. असिन
फेमस साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन भी एक मलयाली कैथोलिक ईसाई परिवार से हैं. असिन के पिता और माँ दोनों ही ईसाई परिवार से थे. असिन की शादी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से हुई थी जो की एक हिन्दू थे. लेकिन इसके बावजूद दोनों की शादी ईसाई तौर तरीकों से हुई थी.
असिन अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘Amma Nanna O Tamila Ammayi’, ‘गजनी’, ‘रेडी’, ‘M. Kumaran S/O Mahalakshmi’, ‘Pokkiri’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
8. जेनेलिया डिसूज़ा
एक समय की काफी फेमस साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी जेनेलिया डिसूज़ा भी एक कैथोलिक ईसाई फैमिली से बिलोंग करती हैं. जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख से शादी की थी जो की एक हिन्दू थे और दोनों की शादी भी हिन्दू और क्रिस्चियन दोनों तरह के तौर तरीकों के साथ हुई थी.
जेनेलिया डिसूज़ा अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘Santosh Subramaniam’, ‘Bommarillu’, ‘Jaane Tu Ya Jaane Na’, ‘Ready’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
9. Divine
विवियन फर्नांडिस उर्फ़ Divine जैसे नामचीन इंडियन रैपर भी एक क्रिस्चियन परिवार से बिलोंग करते हैं. Divine अँधेरी, मुंबई के एक लोअर मिडल क्लास परिवार से आते थे. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आज Divine लाखों करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उनको आज इंडिया के टॉप रैपर में से एक माना जाता है. खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ Divine के जीवन पर ही आधारित थी.
10. निविन पॉली
नामचीन और फेमस मलयालम एक्टर और प्रोड्यूसर निविन पॉली का जन्म केरल की एक Syrian Christian फैमिली में हुआ था और उनके माता पिता दोनों ही एक क्रिस्चियन परिवार से बिलोंग करते हैं. निविन पॉली ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में की थी और 2010 में ही उन्होंने St. Dominic Catholic Church, Aluva में रिन्ना जॉय से शादी की थी और आज उनके 2 बच्चे भी हैं. निविन पॉली को आज मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के टॉप सेलिब्रिटीज में से एक माना जाता है.
फेमस और स्टाइलिश मलयालम एक्टर टोविनो थॉमस का जन्म भी केरल के एक क्रिस्चियन परिवार में हुआ था. निविन पॉली ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में की थी और आज तक वह कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और आज उन्हें मलयालम सिनेमा के टॉप युवा एक्टर्स में से एक माना जाता है. खासकर आज टोविनो थॉमस को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के कारण मलयालम सिनेमा में एक अलग पहचान हासिल है.
फेमस और खूबसूरत साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमला पॉल भी केरल के एक क्रिस्चियन परिवार से आती हैं और उनका पूरा नाम अमला पॉल वर्घेसे है. अमला पॉल ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी और आज तक वह कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है और आज उन्हें साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक माना जाता है.
इंडिया की नामचीन और खूबसूरत टीवी और फिल्म एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी एक क्रिस्चियन परिवार से आती हैं. जेनिफर विंगेट का जन्म मुंबई में हुआ था और उनके पिता एक महारष्ट्र क्रिस्चियन और उनकी माँ एक पंजाबी थी. जेनिफर विंगेट आज तक कई हिट शोज और वेबसीरिज में काम कर चुकी हैं और उनको आज इंडिया की टॉप और खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस में से एक माना जाता है.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस कैथरीन ट्रेसा दुबई की एक Roman Catholic क्रिस्चियन परिवार से आती हैं और उनका पूरा नाम Catherine Tresa Alexander है. कैथरीन ट्रेसा को आज साउथ की सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है और वह आज तक कई तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
टेलीविज़न के फेमस और इंडिया के टॉप हॉट एक्टर्स में से एक Vivian Dsena भी एक क्रिस्चियन है. Vivian Dsena के पिता एक क्रिस्चियन परिवार आते हैं जबकि उनकी माँ एक हिन्दू परिवार से आती हैं और आज वह ऑर्थोडॉक्स क्रिस्चियन परिवार हैं. Vivian Dsena ने 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज तक वह कई नामचीन और पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुके हैं जिनमें ‘शक्ति’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘मधुबाला’ जैसे सीरियल्स शामिल हैं.
फेमस बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी भी ईसाई धर्म को मानने वाले एक्टर्स में से एक हैं. विक्रांत मेसी अपने अब तक के करियर में कई फेमस टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज में काम कर चुके हैं. विक्रांत मेसी अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘मिर्ज़ापुर’, ‘छप्पाक’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘Broken But Beautiful’ जैसी कई फिल्मों और वेब सीरिज में काम कर चुके हैं.
फेमस और काफी खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी एक ईसाई परिवार से बिलोंग करती हैं. क्रिस्टल डिसूजा अपने अब तक के करियर में कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. क्रिस्टल डिसूजा ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे ब्लॉकबस्टर शो का हिस्सा रह चुकी हैं.
18. Anu Emmanuel
युवा और खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर आने वाली Anu Emmanuel एक मलयाली क्रिस्चियन परिवार से आती हैं और उनका जन्म शिकागो, अमेरिका में हुआ था. Anu Emmanuel आज मात्र 24 वर्ष की हैं लेकिन इसके बावजूद काफी कम उम्र में उन्होंने अपनी ख़ूबसूरती के कारण काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है.
फेमस और टैलेंटेड साउथ इंडियन एक्ट्रेस निवेथा थॉमस भी एक मलयाली ईसाई परिवार से आती हैं. निवेथा थॉमस ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में की थी और मात्र 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. निवेथा थॉमस एक काफी ज्यादा टैलेंटेड एक्ट्रेस और फिल्म पर फिल्म उनकी एक्टिंग स्किल्स और भी ज्यादा निखरती जा रही है.
तमिल सिनेमा के काफी ज्यादा नामचीन म्यूजिक कंपोजर, प्लेबैक सिंगर, एक्टर, फिल्म एडिटर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय अंटोनी भी एक ईसाई परिवार से आते हैं. विजय अंटोनी ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी और आज उन्हें तमिल सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक माना जाता है.