google.com, pub-7094467079818628, DIRECT, f08c47fec0942fa0 यीशु का जन्म, कब और कैसे और किस लिए हुआ |

यीशु का जन्म, कब और कैसे और किस लिए हुआ |

0

यीशु का जन्म ! Birth of Jesus


             अब मसीह का जन्म किस प्रकार हुआ कि जब उसकी माता मरियम की मंगनी युसूफ के साथ हुई ,तो उनके समागम के पूर्व ही पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती पाई गई | उनके पति अपने धर्मी होने के कारण उसे बदनाम न करने की इच्छा से चुपचाप उसे त्याग देने का विचार किया।
यह भी पढ़े
 पर जब वह यह सब सोच रहा था तो प्रभु का एक स्वर्ग दूत उससे स्वपन में  यह कहता दिखाई पड़ा , " हे युसूफदाऊद के पुत्र तू मरियम को अपनी पत्नी बनाने से मत डर, क्योंकि जो उसके गर्भ में है वह पवित्र आत्मा की ओर से हैं| वह पुत्र को जन्म देगी और तू उसका नाम यीशु रखना क्योंकि वह अपने लोगों का उनके पापों से उधार करेगा| "
    अब यह सब इसलिए हुआ कि प्रभु ने जो वचन नवी के द्वारा कहा था, वह पूरा हो; " देखो ,, एक कुंवारी गर्भवती होगी वह एक पुत्र को जन्म देगी और उसका नाम इमानुएल रखा जाएगा ,जिसका अर्थ है परमेश्वर हमारे साथ, | तब युसूफ ऐसी नींद से जाग उठा और परमेश्वर के स्वर्गदूत के आज्ञा अनुसार  *उसे ब्याहकर ले आया, और मरियम के पास तब तक नहीं जग गया जब तक वह पुत्र न जनी और युसूफ ने उसका नाम यीशु रखा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top